नमाना.बून्दी जिले के नए एसपी राजेन्द्र मीणा ने बुधवार को पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने ने जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन से सहयोग मांगा। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी बताई। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के स्थानांतरण के बाद बुधवार दोपहर को मीणा ने बून्दी एसपी का कार्यभार ग्रहण किया। बाद में एसपी ने पुरानी कोतवाली स्थित न्याय के देवता रावभाव सिह महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। एसपी राजेन्द्र मीणा ने कहा कि हम जिला मुख्यालय की प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ मिलकर हम जिले में हो रहे अपराधों में कमी लाने का प्रयास करेंगे।