भारतीय बाजार में सीएनजी वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी नए विकल्प ऑफर किए जा रहे हैं। हाल में लॉन्च हुई Tata Nexon CNG को खरीदना बेहतर रहेगा या फिर Maruti Brezza CNG को खरीदा (Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG) जा सकता है। आइए जानते हैं।
सीएनजी एसयूवी की मांग को देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से नए नए विकल्प पेश किए जा रहे हैं। इसी क्रम में टाटा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली नेक्सन के सीएनजी विकल्प को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में मारुति की ब्रेजा को भी सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। दोनों में से किस एसयूवी को सीएनजी (Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG) के साथ खरीदना फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG Engine and Mileage
Tata Nexon CNG में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन दिया जाता है। इस इंजन को टर्बोचार्ज तकनीक के साथ लाया गया है। जिससे एसयूवी को 99.95 पीएस की पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। नेक्सन सीएनजी की माइलेज की जानकारी अभी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। हम भी कुछ समय में इसे चलाकर देखेंगे, जिसके बाद आपको Nexon CNG की माइलेज सहित अन्य जानकारियों को दे पाएंगे। वहीं Maruti Brezza के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 1462 सीसी का के15सी इंजन उपयोग करती है। जिससे एसयूवी को सीएनजी मोड में 87.8 पीएस की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया जाता है। Maruti Brezza CNG को एक किलोग्राम सीएनजी में 25.51 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG Features
Tata Nexon CNG में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल, आइसोफिक्स, रिवर्स गाइडिंग सेंसर, सेंट्रल लॉक, हिल होल्ड असिस्ट, जेबीएल स्पीकर सिस्टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, एक्सप्रेस कूल, वायरलैस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Maruti Brezza CNG में कंपनी की ओर से एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, लगेज लैंप, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट रेस्ट्रेनेंट सिस्टम, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।