पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर दिए गए बयान पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पलटवार किया हैं। रावत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा सिर्फ़ सुर्ख़ियों में रहने के लिए उल्टी-सीधी बयानबाजी करते हैं। वह हर बयान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान को ख़ुश करने के लिए देते हैं।मंत्री रावत ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो डोटासरा आवास पर आने वाली जनता का अपमान करते थे, मज़ाक उड़ाते थे। यह सबने देखा हैं। उन्होने कहा कि डोटासरा ने आरपीएससी का दुरुपयोग कर अपने परिवार को फ़ायदा पहुंचाया। इनकी सरकार ने पांच साल होटलों में गुज़ार दिए। उसी का परिणाम है कि जनता ने उनको आईना दिखा दिया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राजस्थान में ईआरसीपी की योजना पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी है। यमुना जल समझौता जो सालों से अटका था, वह सीकर चूरू झुंझुनू के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। सालों से अटके हुए इन बड़े मसलों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हल किया है। तेज़ी से हम इस पर आगे बढ़ रहे है। राजस्थान हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, रोज नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।इन सभी बातों से बौखलाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उल्टी-सीधी बयानबाजी करते हैं, उल्टे सीधे आरोप लगाते है। हाल ही में गोविंद डोटासरा ने जो किसान मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है, वह सभी किसानों भाइयों का मजाक है, इससे सभी किसान भाइयों की आत्मा आहत हुई है।रावत ने कहा कि हमारे भजनलाल शर्मा विजनरी मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने वॉटर ग्रिड की घोषणा पर प्रदेश में जल क्रांति का आगाज किया है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में राजस्थान नित नए आयाम स्थापित करेगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं