राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामस, जिला बूंदी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी ,प्रारंभिक शिक्षा (मुख्यालय), बूंदी से जिला अध्यक्ष विकास दीक्षित के नेतृत्व में मिला तथा ज्ञापन दिया गया|प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लगे अध्यापकों के योग्यता अभिवृद्धि के आदेश समय पर जारी नहीं किए गए हैं सामान्यतः प्रत्येक वर्ष मार्च माह में योग्यता अभिवृद्धि के आदेश जारी किए जाते हैं किंतु इस वर्ष सितंबर माह के अंत तक भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं जबकि वर्तमान में विभागीय पदोन्नति से संबंधित कार्य प्रगति पर है तथा विभाग द्वारा अस्थाई वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है योग्यता अभिवृद्धि के आदेश जारी नहीं होने के कारण बहुत से कार्मिकों के नाम वरिष्ठता सूची में नहीं आ पाए हैं जिससे कार्मिक मानसिक रूप से पीड़ित है|