रोटरी क्लब कोटा के सदस्य एमएस चौहान और मीना कंवर ने प्रतिष्ठित आयरन मैन इटली 2024 प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर कोटा शहर को गौरवान्वित किया है। इस अत्यधिक चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में दोनों ने 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइक्लिंग और 42.2 किलोमीटर दौड़ जैसे कठिन कार्यों को पूरा किया। यह अद्भुत उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास का प्रमाण है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने इस अवसर पर कहा, “यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और सिद्ध करती है कि सही मानसिकता और तैयारी से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। 

रोटरी क्लब कोटा के सदस्यगण भी इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इनकी इस उपलब्धि ने सभी को यह संदेश दिया है कि कठिनाइयों का सामना करने और अपने सपनों को साकार करने का जुनून कभी हार नहीं मानता। एमएस चौहान और मीना कंवर की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। क्लब सचिव घनश्याम मूंदडा व कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने भी बधाई प्रेषित की है।