बून्दी
फ़रीद खान
टीबी मुक्त अभियान के तहत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बून्दी।मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी मुक्त बून्दी अभियान से प्रेरित होकर बून्दी अदालत परिसर में कार्यरत सात एडवोकेट उमेश शर्मा, एजाज अहमद, प्रवीण सोलंकी, महेश शर्मा, धीरज कुमावत, अभिषेक गौत्तम, शिवम शर्मा (बड़ौदिया) ने निक्षय मित्र बन कर टीबी रोगियों की सहायता करने का संकल्प लिया। आज उसी संकल्प के क्रम में इन्होनें सात टीबी मरीजों को मासिक पोषण किट निःशुल्क देकर अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों से भी जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 कुलदीप मीना ने अनुरोध किया। साथ ही बताया कि आप आपकी जान पहचान/मित्र/रिश्तेदार /पड़ौसी किसी को भी लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी, भूख कम लगना, वजन कम होना एवं बलगम में खून आना आदि लक्षण हो तो तुरन्त उन्हे टीबी की जांच करवाने हेतु प्रेरित करें। जिले के सभी राजकीय संस्थानों पर टीबी रोग की निःशुल्क जांच व निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है। उक्त श्री उमेश शर्मा, एजाज अहमद, प्रवीणी सोलंकी, महेश शर्मा, धीरज कुमावत, अभिषेक गौत्तम, शिवम शर्मा (बड़ौदिया) अधिवक्ताओं ने आमजन से अपने-अपने वार्ड/कार्यक्षेत्र व जिले को टीबी मुक्त बनाने एवं निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने की अपील की।