राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पिछले कई दिनों से हरियाणा के सियासी रण में उतरे हुए हैं। टीकाराम जूली जोर-शोर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार का इस विधानसभा चुनाव में गिरना तय है। टीकाराम जूली कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिन से दौरे कर रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि नफरत और हिंसा के बीच अब मोहब्बत की दुकान हरियाणा में खुलने वाली है। किसान और युवाओं का जोश कांग्रेस प्रत्याशियों की सफलता की कहानी लिखेगा। जूली मंगलवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। जूली ने कई गांवों में प्रचार कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से अन्याय और अत्याचार का बदला प्रदेश की जनता आगामी 5 अक्टूबर को ईवीएम का बटन दबा कर लेगी। भाजपा राज में आसमान छूती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। वे बुधवार को भी हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहेंगे।