कोटा । कोटा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात अजमेर-जबलपुर दयोदय ट्रेन (12182) में अचानक एक सांप निकल आया। ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में नजर आए इस सांप के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी यात्रियों ने अपना सामान कोच में छोड़ आनन-फानन में ट्रेन के बाहर प्लेटफार्म पर छंलाग लगा दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे स्टेशन डरते हुए स्टाफ ने सांप को तलाशने की कोशिश की। लेकिन सांप का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सांप पकड़ने वालों को भी बुलाया गया। काफी तलाशी के बाद इसको भी कोच में कहीं सांप नजर नहीं आया। इसके बाद ट्रेन से कोच को काटने का निर्णय लिया गया। लेकिन इससे ट्रेन और अधिक लेट होने से यह निर्णय बदल दिया गया। बाद में कोच को बंद कर ले जाने का निर्णय हुआ। इसके बाद यात्रियों का सामान बाहर निकाल कर कोच को बंद कर दिया गया। यात्रियों को जैसे तैसे दूसरे कोचों में समायोजित किया गया। इसके बाद ट्रेन करीब 2 घंटे देरी से रात 11:30 बजे कोटा से रवाना हुई।
रेल कर्मचारी को आया था नजर
कोच में यह सांप एक रेल कर्मचारी को नजर आया था। इसके बाद कर्मचारी ने मामले की सूचना अपने सुपरवाइजर और स्टेशन मास्टर को दी। कर्मचारी की सूचना पर आनन-फानन में यात्रियों से कोछ खाली करवाया गया।
जीएम को जाना था इससे
उल्लेखनीय है कि इसी ट्रेन से पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय के जाने का भी कार्यक्रम था। लेकिन बाद में शोभना जयपुर-पुणे ट्रेन में लगे सैलून से रवाना हुईं।
हालांकि कई अधिकारी दयोदय ट्रेन से ही जबलपुर रवाना हुए। इन अधिकारियों के सैलून दयोदय ट्रेन में ही लगे।
उल्लेखनीय है कि जीएम सहित कई बड़े अधिकारी रेल मंत्री के कवच सिस्टम के ट्रायल कार्यक्रम के लिएजबलपुर से कोटा पहुंचे थे।
4 दिन में दूसरी घटना
उल्लेखनीय है की ट्रेन में सांप नजर आने की चार दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को जबलपुर-मुंबई गरीब रथ ट्रेन के एसी कोच में सांप नजर आया था। बाद में इस कोच को भी बंद कर दिया गया था।