मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो मैसेज भेजने पर ब्लू डबल चेक मार्क को लेकर भी डाउट बना रहता होगा। सिंगल चेकमार्क नजर आना या मैसेज के साथ क्लॉक का आइकन नजर आने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं। वॉट्सऐप खुद रीड रिसिप्ट (WhatsApp read receipts) को लेकर अलग-अलग कंडीशन रखता है।
मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप आज के समय पर हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल कर रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिस के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है। ऐसे में वॉट्सऐप रीड रिसिप्ट को लेकर कंपनी का क्या कहना है, यह जानना जरूरी है-
- वॉट्सऐप मैसेज रिसीव करने वाले यूजर का फोन ऑफ हुआ और उसके फोन से लिंक किसी भी दूसरे डिवाइस तक मैसेज नहीं पहुंचा तो दूसरा चेकमार्क नजर नहीं आएगा।
- ग्रुप चैट पर दूसरा चेकमार्क तभी नजर आएगा जब ग्रुप के सभी लोग मैसेज रिसीव कर लेंगे। डबल ब्लू टिक के लिए सभी यूजर्स का मैसेज पढ़ा जाना जरूरी होगा।
- मैसेज एडिट करने पर रीड रिसिप्ट रिसेट हो जाएगा। आप चेक कर सकते हैं कि आपका अपडेट किन लोगों ने सीन कर लिया है।
- मैसेज के साथ टिक की जगह क्लॉक आइकन नजर आना मतलब मैसेज डिलिवर या सेंड नहीं हुआ है। यह कनेक्टिविटी इशू की वजह से हो सकता है।