बून्दी। केडीए द्वारा छतरी ध्वस्त प्रकरण के बाद मंगलवार को कोटा जिला प्रसाशन व ग्रामीणों के मध्य बैठक आयोजित हुई जिसमें बून्दी महाराव वंशवर्धन सिंह व कोटा महाराव इज्यराज 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सिंह ने भी भाग लिया

 जिला कलेक्ट्रेट कोटा में बून्दी महाराव वंशवर्धन सिंह सरपंच हंसराज बंजारा तथा तुलसी व जाखमूण्ड गांव के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम तुलसी में श्री राव सूरजमल हाडा जी की छतरी के पुनर्निर्माण के संबंध में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह व वंशवर्धन सिंह के संरक्षण में तुलसी व जाखमूण्ड के प्रबुद्ध लोगो की एक समिति का गठन किये जाने पर सहमति बनी जो छतरी के पुनर्निर्माण व अन्य विकास कार्यों की रूपरेखा तय करेगी।

बैठक में ग्रामवासियों की इच्छानुसार छतरी निर्माण हेतु चयनित भूमि छतरी निर्माण हेतु उपलब्ध करवाने के लिए विनिमय पत्र सम्पादित किया गया।

वंशवर्धन सिंह व उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मूल स्थान के संरक्षण के प्रस्ताव पर सहमति बनी कि उक्त प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया को प्रेषित किया जावेगा। इसी प्रकार प्रस्तावित ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का नामकरण श्री राव सूरजमल हाडा के नाम पर करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी की उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया जावेगा।

यह भी सहमति बनी की 03 अक्टूबर, 2024 को बूंदी राजपरिवार के राजपुरोहित द्वारा निर्धारित समय पर समिति सदस्यों, सरक्षकों व जनसामान्य लोगो की उपस्थिति में विधिवत पूजा उपरान्त छतरी का पुनर्निर्माण प्रारम्भ किया जावेगा।