बूंदी,जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बूंदी के आईएफआईसी प्रभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय प्रभागस्तरीय शोध, डर्फ स्तरीय शोध व जिला स्तरीय कार्यशालाओं का समापन मंगलवार को हुआ। डाईट प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने मां शारदा के दीपप्रज्ज्वन करके कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रार्थना सत्र की शुरुआत शिक्षक किशन लाल कहार द्वारा मां शारदा की सामूहिक वन्दना करवाकर की। कार्यशाला के संयुक्त सत्र में शोध प्रभागाध्यक्ष जयप्रकाश त्रिपाठी ने शोध विशेषज्ञों जुगराज सिंह सोलंकी नारायण बैरागी डॉ. रंजीत सिंह डॉ. संपूर्णानंद सिंह पर्यावरण विशेषज्ञ पृथ्वीसिंह राजावत ,महेंद्र गौड़ जोधराज गुर्जर व डॉ. प्रियंका जैन को विभिन्न शोधों का प्रमुख बनाकर कुल छः प्रभाग शोध, दो जिलास्तरीय शोध तथा बीस क्रियात्मक अनुसंधान व पांच केस स्टडी पर शोधकार्यों का दायित्व सौंपा। सभी शोध प्रमुख कुल 29 शोधों को शोधार्थियों के माध्यम से जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों से विषयवस्तु संकलित कर प्रस्तुत करेंगे।साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बूंदी द्वारा प्रकाशित पुस्तक हाड़ी रानी गामक में शिक्षक किशन लाल कहार का लेख प्रकाशित होने के उपलक्ष में एक प्रति शिक्षक कवि कहार को मंचासीन अतिथियों द्वारा दी गई।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |