लॉयंस क्लब कोटा साउथ तथा लियो क्लब कोटा साउथ नव्या 

के तत्वावधान में मंगलवार को चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष किशन गुप्ता तथा सचिव सुधा शर्मा ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा किंकर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव और उपचार के बारे में बताता। इस अवसर पर कॉलेज की प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं तथा जिज्ञासा का सहज तरीके समाधान किया।

लायन एमजेएफ मंजूश्री त्रिपाठी ने कॉलेज की प्रशिक्षणार्थियों को संस्कार निर्माण तथा गुड टच, बेड टच की भी जानकारी दी। इस अवसर पर सुषमा आहूजा, कुसुम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, डॉ. अनामिका राठौर, डॉ. महावीर प्रसाद राठौर, प्रीति जासु उपस्थित रहे। कॉलेज निदेशक सीए इसलाम खान ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।