श्री अग्रसेन जी महाराज जंयती महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों का ध्वजारोहण के साथ बुधवार को होगा आगाज    

बूंदी। श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती महोत्सव 2024 का शुभारंभ सिलोर रोड़ स्थित श्री अग्रसेन सेवा सदन में ध्वजारोहण के साथ होगा।

समाज के उपाध्यक्ष लोकेश गर्ग ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जी महाराज की जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 25 सितंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण से की जाएगी।

अध्यक्ष अजय गोयल ने सभी समाज बंधुओ से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक समाज बंधु ध्वजारोहण कार्यक्रम में समय पर उपस्थित हो कर अग्र शिरोमणि श्री अग्रसेन जी महाराज के जयंती महोत्सव के शुभारंभ को सफल बना कर कुलपुरुष महाराज श्री अग्रसेन जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करे।

कोषाध्यक्ष बृजमोहन गर्ग ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बूंदी शहर की प्रथम नागरिक सभापति सरोज अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल रहेंगे।