राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापना राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस प्राचार्य प्रो. पानमल पहाडिया की अध्यक्षता में मनाया गया। प्राचार्य प्रो. पानमल पहाडिया ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, दायित्व व स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्तित्व व चरित्र विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. गोगराज चौरी ने छात्राओं के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्र्तगत सिंगल युज प्लास्टिक एकत्रित कर डिस्पोज किया गया। इस दौरान डॉ. गुंजन विजय, डॉ. मुकेशकुमार मीणा एवं डॉ. कैलाचन्द महावर सहित सभी संकाय मौजूद थे।