बूंदी । अखिल भारतीय पाराशरश्रीगौड ब्राह्मण समाज बूंदी की बैठक समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश पाराशर रुणीजा की अध्यक्षता में लकडेश्वर महादेव( उमर) में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी फुलेरी दोज 1 मार्च 2025 में होने वाले समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई।
सभी समाज जनों की उपस्थिति में सर्व सहमति से एडवोकेट दुर्गाशंकर पाराशर को सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यकारी में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संरक्षक सहित अन्य सदस्यों का चयन किया गया।
यह जानकारी समाज के जिला महामंत्री रामबाबू पाराशर ने दी।