स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आमजन को स्वच्छता का संदेश देने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को प्रेम नगर सर्वोदय स्कूल के पास श्रमदान किया। डॉ. गोस्वामी ने हाथ में झाडू थामा और सफाई की। उन्होंने वहां पड़ी पॉलिथीन एवं अन्य कचरा उठाया और डस्टबीन में डाला।
जिला कलक्टर के साथ-साथ जिला स्तर के अधिकारियों ने भी झाडू थामा और सफाई की। जिला कलक्टर ने आमजन का आव्हान किया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई करें एवं साफ-सुथरा कोटा बनाएं।
श्रमदान में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, नगर निगम उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव, जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने योगदान किया।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, आमजन को इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।