फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही वाहन निर्माताओं की ओर से कई कारों पर बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी पांच हैचबैक कारों पर इस महीने हजारों रुपये बचाने का मौका दिया जा रहा है। किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर (September 2024 Car Discounts) किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी बिक्री बढ़ाने और मौजूदा स्‍टॉक को खत्‍म करने के लिए कई तरह के डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी हैचबैक कारों पर इस महीने में हजारों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। किस कंपनी की ओर से किस हैचबैक कार पर कितना ऑफर (September 2024 Car Discounts) दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Toyota Glanza

टोयोटा की ओर से अपनी हैचबैक कार Glanza पर इस महीने करीब 68 हजार रुपये तक के Discount Offers दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस गाड़ी को सितंबर में खरीदने पर यह ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि इसके सभी वेरिएंट्स पर कंपनी की ओर से अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। इसे 6.86 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच खरीदा जा सकता है।

Tata Tiago

टाटा की ओर से हैचबैक सेगमेंट में टियागो को आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में ऑफर किया जाता है। इस महीने इस गाड़ी पर कंपनी की ओर से अधिकतम 65 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। टियागो ईवी के लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट पर 50 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन 2023 मॉडल्‍स पर अतिरिक्‍त 15 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं आईसीई वर्जन पर भी कंपनी इस महीने 60 हजार रुपये तक के ऑफर दे रही है। Tata Tiago की कीमत पांच लाख रुपये से शुरू होकर 8.75 लाख रुपये तक है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच खरीदा जा सकता है।

MG Comet

ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के तौर पर MG Comet की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी पर भी अधिकतम 60 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। MG Comet के लिए हाल में ही Subscription को भी शुरू किया गया है, जिसके तहत इसे 4.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.53 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के बीच है।

Maruti Wagon R

मारुति वैगन आर पर भी इस महीने कंपनी की ओर से 53100 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। यह बचत इसके ऑटोमैटिक वर्जन पर की जा सकती है। मैनुअल वेरिएंट्स पर कंपनी 48100 रुपये और सीएनजी पर 43100 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इसकी कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर 7.21 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Baleno

मारुति की ओर से प्रीमियम हैचबैक के तौर पर Baleno को लाया जाता है। इस गाड़ी पर भी इस महीने में 52100 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। मैनुअल वर्जन पर 47100, सीएनजी पर 37100 और एएमटी पर 52100 रुपये की बचत की जा सकती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये के बीच है।