जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक मेयर के रूप में कुसुम यादव का चुनाव किया गया है. बीते सोमवार को मुनेश गुर्जर को मेयर पद से हटाया गया था. जिसके बाद कार्यवाहक मेयर चुनने की बात कही गई थी. इसके बाद अब मंगलवार (24 सितंबर) को कार्यवाहक मेयर के रूप में कुसुम यादव को चुना गया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुसुम यादव के निर्दलीय पार्षद है. यानी कार्यवाहक मेयर के रूप में ने कांग्रेस और न ही बीजेपी पार्टी से किसी का चुनाव किया गया है. बताया जा रहा है कि कुसुम यादव दूसरी बार पार्षद बनी है. हालांकि पहले वह बीजेपी से पार्षद बनी थी. लेकिन दूसरी बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं कुसुम यादव को जीत भी हासिल हुई थी.