राज्य सरकार ने 183 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस बड़ी लिस्ट में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। कांग्रेस राज के वक्त से लगे हुए अफसरों को कहीं और भेजा गया है। इससे पहले देर रात आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। सीएम के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का तबादला कर बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर भेजा गया है। राजेश सिंह को महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम(RTDC) के कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर पोस्टिंग दी गई है।स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव सुनील भाटी का तबादला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर किया है। वहीं, प्रियंका जोधावत को संस्कृत शिक्षा विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है। पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के SA लोकेश कुमार सहल का तबादला पीएचईडी के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। PHED के उप सचिव शंकरलाल सैनी अब कन्हैया लाल चौधरी के नए SA होंगे। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के प्राइवेट सेक्रेटरी डॉ. भास्कर बिश्नोई का तबादला राजस्व अपील अधिकारी, पाली के पद पर किया गया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं