Apple ने इस महीने की शुरुआत में अपने लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया था। इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हुई थी। अब यूजर्स को इस सीरीज के सबसे प्रीमियम iPhone 16 Pro में टच रिस्पॉन्स को लेकर दिक्कत आ रही है

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Apple iPhone 16 Pro कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है, जिसे कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है। इस आईफोन को लेकर दुनियाभर के यूजर्स इसके टच रिस्पॉन्स को लेकर शिकायत कर रहे हैं। एपल के इस मॉडल की बिक्री कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है। अब यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि आईफोन में स्क्रीन लैग जैसी दिक्कत आ रही हैं। कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की है।

iPhone 16 Pro Touch Issue

iPhone यूजर्स का कहना है कि उन्हें टैप और स्वाइप करने में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही स्क्रॉलिंग, ड्रेगिंग और टाइपिंग के दौरान भी कुछ-कुछ प्रोब्लम आ रही है। कुछ यूजर्स का तो यह भी कहना है कि उन्हें वर्चुअल की-बोर्ड यूज करने के दौरान मिस प्रेस की भी प्रोब्लम हो रही है।

9To5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन में यह प्रोब्लम हार्डवेयर डिफेक्ट के बजाय सॉफ्टवेयर बग के चलते आ रही है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iOS के एक्सिडेंटल टच रिजेक्शन एल्गोरिद्म काफी सेंसिटिव है, जिसके चलते यह कई बार टच को इग्नोर कर देता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, कई बार जब यूजर का कॉन्टेक्ट स्क्रीन के दूसरे हिस्से में होता है तो सिस्टम लगता है कि यूजर ने अनजाने में टच किया है, जिसे वह रिजेक्ट कर देता है। कुछ यूजर का कहना है कि जब उनकी उंगली कैमरा कंट्रोल बटन के नजदीक होती है तो उन्हें इस तरह की दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स को लग रहा है कि यह प्रोब्लम स्क्रीन के चारों एज पर एक जैसी है।