इजराइल ने सोमवार, 23 सितंबर को लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हुई है। इनमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हैं।अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति रही।इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में तैयार किया था। हमने उनके 10 हजार रॉकेट्स बर्बाद कर दिए। अब चीफ हसन नसरल्लाह अकेला पड़ गया है। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागी गईं, जिनमें अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।वहीं, लेबनान से पलटवार की आशंकाओं के बीच इजराइल में एक हफ्ते की इमरजेंसी लगाई गई है। रक्षा मंत्री योव गलांट के कहने पर इमरजेंसी पर कैबिनेट के मंत्रियों ने फोन से वोटिंग की।