बूंदी। केन्द्र सरकार द्वारा वर्षाे से तलवास में डाकघर की व्यवस्था संचालित है। पोस्ट आँफिस के माध्यम से ग्रामजनों को लाभान्वित करने की योजनाएं है। बचत खाता खुलवाना, खाते मे राशि जमा करवाना, निकलवाना राशि फिक्स डिपोजिट करवाना, प्रतिमाह आर.डी. के खाते खुलवाना, प्रतिमाह राशि जमा करवाना, सुकन्या के खाते खुलाना, मनीआर्डर करवाना कार्य सहित अन्य लाभकारी योजनाओं में पोस्ट आँफिस का महत्वपूर्ण कार्य है।
पोस्ट आँफिस के माध्यम से डाक का आना, जाना, रजिस्ट्री करवाना, लिफाफे लेना, पोस्टकार्ड, अन्तर्देशी पत्र ये सभी कार्य पोस्ट आँफिस से सम्बंधित है। तलवास ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ग्रामीण बैंक, सहकारी समिति, राजीव गांधी केंद्र, ग्राम पंचायत, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेद चिकित्सा, पशु चिकित्सालय, पटवार मंडल, वन विभाग चौकी, विद्युत विभाग का स्टेशन, पोस्ट आँफिस सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय है। सभी कार्यालयों में कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है। किसी भी पोस्ट आँफिस कार्य के लिए तलवास में स्थाई कर्मचारी नियुक्त नही होने से तलवास के निवासियों व कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। समय पर डाक का नही मिलना , पत्र प्रेषण हेतु कोई व्यवस्था नही होना आम समस्या है।
तलवास शिक्षित ग्राम है। सरकारी नौकरी, प्रशिक्षण, बैंक चौक बुक, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र सहित महत्वपूर्ण पत्रों का आना सरकारी एवं गैर सरकारी पत्रों का आना होता है। समय पर डाक का वितरण हो तथा डाक कार्य हेतु निर्धारित समय व स्थान होना आवश्यक है। जहां पर प्रतिदिन निर्धारित समय पर पोस्ट आँफिस सम्बन्धित समस्त कार्य सम्पन्न हो इस हेतु तलवास में स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की आवश्यकता है।
तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने अघीक्षक, डाक विभाग, टोंक मंडल, टोंक को पत्र भिजवा कर पोस्ट आँफिस से सम्बंधित समस्याओं के स्थायी निदान हेतु स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं