जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सोमवार को शहर की सड़कों के पेचवर्क कार्यों के निरीक्षण पर निकले। अपने दौरे में जिला कलक्टर ने सीएडी सर्किल के पास, कुन्हाड़ी पुलिया के पास, एयरोड्रम सर्किल एवं आस-पास किए गए एवं अभी चल रहे सड़कों के पेचवर्क कार्यों का निरीक्षण किया। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला कलक्टर ने पेचवर्क कार्य शुरू करने से पहले सड़कों की पूरी तरह से सफाई कर मिट्टी हटाकर कंक्रीट एवं डामर बिछाने तथा सड़क मरम्मत कार्यों में पूरी तरह से गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य ऐसे हों कि कम से कम अगली बारिश तक शहर की सड़कें सही सलामत रहें और लोगों को परेशानी नहीं हो।

डॉ. गोस्वामी ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के कार्य दीपावली से पहले पूरे करने के निर्देश कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने सड़कों पर बने डिवाइडर के बीच पौधे लगाने एवं चौराहों व पार्कों का सौंदर्यकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने फुटपाथ के किनारे भी पौधारोपण करने को कहा।

दौरे में कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रविंद्र माथुर, अधीक्षण अभियंता नवीन सिंघल एवं अन्य अभियंता साथ रहे।