पूर्व नरेश राव सूरज मल हाड़ा की छतरी ध्वस्त करने पर जताई आपत्ति
बून्दी। कोटा बूंदी सीमा पर प्रस्तावित नए हवाई अड्डे की सीमा पर आ रहे पूर्व नरेश राव सूरज मल हाड़ा की छतरी ध्वस्त करने पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने आपत्ति जताई। सोमवार को वंशवर्धन सिंह ने बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा मुलाकात कर राव सूरजमल जी की छतरी का पुनर्निर्माण किए जाने के संदर्भ में अनुरोध पत्र देते हुए हवाई अड्डे का नाम राव सूरजमल जी की स्मृति में रखे जाने और तत्काल स्मारक का पुनर्निर्माण करवाए जाने की मांग की। वंशवर्धन सिंह ने कहा कि जन आस्था की इच्छा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र इस छतरी को पुनः भव्यता के साथ निर्माण किया जाए।
पूर्व नरेश राव सूरज मल हाड़ा की छतरी ध्वस्त करने पर जताई आपत्ति
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_8cd03fc86d48c98e0d5c974279b2dad6.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)