मुख्य आयकर आयुक्त श्री पुरुषोत्तम जी त्रिपुरी ने ऐतिहासिक नाकोड़ा तीर्थ पर देव दर्शन कर सभी के लिए सुख समृद्धि एवं शांति के लिए मंगल कामना की ।          

नाकोड़ा तीर्थ पर मुख्य आयकर आयुक्त पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने भगवान पारसनाथ , अधिष्ठायक नाकोड़ा दर्शन वंदन करने के पश्चात विराजित राष्ट्र संत आचार्य श्री चंद्रानन सूरीश्वर जी महाराज साहब से दर्शन कर मंगल प्रेरणा प्राप्त की,आचार्य श्री चंद्रानंन सुरीश्वरजी ने अपरिग्रह की महता बताते हुए जीवन में पुण्य से मिली हुए अर्थ को सदुपयोग करने का प्रेरणा दी। मुख्य आयकरआयुक्त ने कहा कि मैं भी भगवान महावीर के संदेशों से प्रभावित हूं एवं विशेष कर अपरिग्रह सिद्धांत के लिए वे हमेशा चिंतन भी करते हैं और लोगों को प्रेरणा भी देते हैं। इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट मंडल के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चोपड़ा ने साफा बनाकर ट्रस्टी हुलास बाफना, भरत मेहता, गणपत जैन के साथ पूर्व सलाहकार ओमप्रकाश बांठिया ,बालोतरा ईटीपी ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपचंद सालेचा एवं आयकर विभाग के आयकर अधिकारी शांति चंद लोढ़ा,निरीक्षक प्रकाश, प्रेम प्रकाश सहित आयकर विभाग के स्टाफ ने भी मुख्य आयकर का स्वागत सम्मान किया।   

ट्रस्ट की ओर से पूर्व सलाहकार ओम प्रकाश बांठिया ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए मानव सेवा के विभिन्न कार्य एवं प्राणी मात्र की सेवा के लिए नाकोड़ा भैरव गौशाला की जानकारी दी, मुख्य आयकर आयुक्त ने गौशाला का निरीक्षण कर, वहां पर अपने हाथों से गौ माता को गुड़ प्रदान किया।