*बसौरा ग्राम मैं भरवाए गए अनेकों महिलाओं के नारी सम्मान योजना के आवेदन* ।। 

 *कमलनाथ* जी की *5* बड़ी योजनाओं को उपस्थित महिलाओं को दी जानकारी।। 

*गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा संगठन के द्वारा दिए गए दायित्व को सक्रियता से किया जा रहा निर्वहन*।। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय *कमलनाथ जी संगठन प्रभारी श्री जीवन पटेल जिला अध्यक्ष कुं शिवजीत सिंह जी के निर्देशानुसार एवं गुनौर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बबलू अरुण गौतम के नेतृत्व में गुनौर विधानसभा के बसौरा ग्राम में नारी सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुनौर विधायक माननीय शिवदयाल बागरी एवं पूर्व विधायक फुनदर चौधरी पीसीसी मेंबर जीवनलाल सिद्धार्थ कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष श्री राम बहादुर द्विवेदी जिला महामंत्री संजय तिवारी यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सनी राजा बुंदेला रविंद्र मिश्र कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर डॉक्टर धर्मराज कश्यप श्री तिवारी जी राजा जी बुंदेला रामाधार लोधी राममिलन चौधरी की विशेष उपस्थिति में अनेकों महिलाओं के माननीय कमलनाथ जी की पांच बड़ी योजनाओं जिसमें नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को ₹1500 प्रति माह किसान कर्ज माफी पुरानी पेंशन बहाल महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर प्रदान करना 100 यूनिट विद्युत बिल माफ 200 यूनिट हाफ को लेकर महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए एवं *जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्री संजय तिवारी जी* द्वारा माननीय कमलनाथ जी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं माननीय कमलनाथ जी की आगामी योजना कृषक न्याय योजना के बारे में किसानों से मुलाकात कर कृषक न्याय योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी गई की माननीय कमलनाथ जी की 2023 में सरकार बनती है तो किसानों के लिए 5 हॉर्स पावर का बिल माफ बिजली का बकाया बिल माफ किसानों का कर्जा माफ आंदोलनों के मुकदमे माफ 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ अन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीण जनों एवं महिलाओं को जानकारी दी गई कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं युवा साथी उपस्थित रहे एवं *मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए*। ।