पिछली सरकार में मदरसे को आवंटित जमीन को लेकर सर्व समाज ने उदयपुर के मावली में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मावली बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग पहुंचे। धरने पर हनुमान-चालीसा का पाठ किया और राम धुन गाई। इसके बाद करीब एसडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा।इस प्रदर्शन में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे। उन्होंने बताया- सर्व समाज की मांग है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में यहां 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की गई थी। सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस जमीन आवंटन को निरस्त करने की मांग की है। इसके लिए अब्दुल रहमान प्रकरण का हवाला दिया गया है। साथ ही कहा- आवंटित जमीन के आसपास हिन्दू मंदिर और श्मशान भी हैं, ऐसे में इस जमीन का आवंटन खारिज किया जाना चाहिए। उदयपुर से 40 किमी दूर स्थित है मावली, यहां गहलोत सरकार ने 2021 में मावली में आराजी संख्या 5330, 1745 और आराजी संख्या 5331, 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसे के लिए आवंटित की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र में होने के कारण अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है।इसके साथ ही जहां भूमि का आवंटन हुआ है वहां श्मशान की भूमि और मंदिर भी हैं। स्थानियों ने इसी का विरोध करते हुए आज बाजार बंद रखे और आसपास के 6 गांवों के लोग शामिल हुए। विरोध और बंद को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने जमीन का आवंटन निरस्त करने की अनुशंसा कर कलेक्टर को भेज दिया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं