इजराइल के मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दावा किया है कि हमास लीडर याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, सिनवार पिछले कुछ समय से लापता है। उसका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ है।ऐसे में इजराइली सेना गाजा पर हमलों में सिनवार के मारे जाने की संभावना की जांच कर रही है। सिनवार की मौत को लेकर अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि, इजराइल के कई बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स में हमास लीडर की मौत के कयास लगाए गए हैं।इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, उन्होंने कुछ दिन पहले गाजा में एक स्कूल पर हमला किया था। यहां हमास का कमांड सेंटर था। इस अटैक में 22 लोग मारे गए थे। ऐसे में आशंका है कि सिनवार की मौत भी इसी एयरस्ट्राइक में हो गई है। इजराइली मीडिया हारेट्ज के मुताबिक, इजराइल ने पिछले कुछ समय में गाजा में उन सुरंगों पर हमले किए जहां सिनवार के छिपे होने के आसार थे। हालांकि, अब तक हमलों में सिनवार की मौत से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला है।यह पहली बार नहीं है जब सिनवार अचानक से गायब हो गया है। इससे पहले भी कई बार सिनवार कुछ समय के लिए गायब रहने के बाद सीजफायर डील या किसी और मैसेज के साथ लौट आया है। दूसरी तरफ, इजराइल की इंटरनल सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेत ने सिनवार की मौत के कयासों को खारिज कर दिया है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |