रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जयपुर दौरे पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति जयपुर के अंतर्गत संचालित सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। भारतीय सेना की सशक्तिकरण की दिशा में यह नव स्थापित सैनिक स्कूल अहम भूमिका निभाएगा। छात्रों को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों का विकास किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देशभर 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाने है। स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी से ये सैनिक स्कूल शुरू किए जाएंगे। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह करीब 11.30 बजे जयपुर में नव स्थापित सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि पिछले साल सैनिक स्कूल सोसायटी ने श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल जयपुर में एक नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक एमओयू किया था। स्कूल ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में कामकाज शुरू कर दिया है। जिसका आज रक्षा मंत्री ने औपचारिक उद्घाटन किया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं