रेवदर में चोरी की वारदातों की रोकथाम को पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेवदर सीओ व थानाधिकारी को दिया ज्ञापन
- अनजान व्यक्तियों की पहचान करने, देर-सवेर चलने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच करने का किया आग्रह
रेवदर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम को पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर रेवदर के पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी को ज्ञापन दिया। पिछले लम्बे अर्से से रेवदर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। लगातार कई मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर किमती सामान व अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई की पूंजी उड़ा ली। जिस कारण रेवदर क्षेत्र की आम जनता को अपनी सुरक्षा स्वयं करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र में कई-कई स्थानों पर पुलिस गश्त का अभाव होने के कारण क्षेत्र की जनता को गश्त की जानकारी वाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से देकर अपनी रात काली करनी पड़ रही है। अत: समय रहते इस समस्या पर विशेष ध्यान देकर चोरों पर लगाम कसकर चोरी की वारदातों पर नियंत्रण करने का आग्रह किया। ज्ञापन में मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव, सोशल मीडिया जिला संयोजक पूरण राव, मीडिया प्रभारी तरुण अग्रवाल, दशरथ सोनी, नितेश मेवाड़ा, ईश्वर घांची आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।