लूट के मामले में फरार एक आरोपी को बस स्टेंड के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

धौलपुर।(जोगेंद्र सागर) निहालगंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाने पर दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया है की

19 जुलाई 2023 को पीड़ित कालीमाई निवासी दिनेश जैन ने निहालगंज थाने पर एक मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया था कि पीड़ित और उनका पुत्र हनी दुकान बंद कर घर की ओर निकल रहे थे। तभी 04 अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अज्ञात बदमाश उनसे उनका बैग लूट कर ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद थाना स्तर पर टीमों के गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गई एवं आरोपियों को चिन्हित किया गया। पूर्व में पुलिस ने अनूप व कृष्ण कुमार उर्फ कान्हा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में फरार चल रहे 31 वर्षीय आरोपी विजय पुत्र राकेश ठाकुर निवासी केहरी का नगला थाना बसेडी को बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

………………

अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पत्तियों की मरम्मत हेतु अब तक कुल 12 करोड़ 85 लाख 8 हजार रूपये के प्रस्ताव भेजे गए

धौलपुर।(जोगेंद्र सागर) जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठकैं आयोजित कर अध्यक्ष जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं अन्य सदस्यों की सहमति से वर्षा काल में क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक संपत्तियों के अब तक कुल 12 करोड़ 85 लाख 8 हजार रुपए के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शासन सचिव आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर को स्वीकृति हेतु भिजवाये गए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में 6 सितंबर को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कर 4 करोड़ 91 लाख 26 हजार राशि के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव भेजे गए थे किंतु 11 सितम्बर से हुई अतिवृष्टि व बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण सार्वजनिक परिसम्पत्तियों में हुए नुकसान के संदर्भ में उपखण्ड स्तरीय प्रबन्धन समितियों द्वारा प्रस्तुत क्षति प्रस्तावों पर पुनःबैठक चर्चा की गई। प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर क्षति का आंकलन किया गया। उपखण्ड स्तरीय प्रबन्धन समितियों के प्रस्ताव एसडीआरएफ नॉर्म्स अनुसान उचित पाये जाने पर जिला आपदा प्रबन्धन कमेटी द्वारा प्रस्तावों का अनुमोदन किया। दूसरी बार में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई परिसम्पत्तियों की मरम्मत हेतु 7 करोड़ 93 लाख 82 हजार रूपये के प्रस्ताव भेजे गये हैं। अब तक कुल 12 करोड़ 85 लाख 8 हजार की राशि के सार्वजनिक संपत्तियों के मरम्मत कार्य के प्रस्ताव भेजे गए

हैं।