पाँच लाख रुपए की लागत से लूणकरणसर कस्बे मे पक्षियों के लिए 61 फीट लंबा .बनाया रैन बसेरा |

दलिया गौ सेवा समितिके सदस्यों को इसने कार्य के लिए धन्यवाद:कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ।

लूणकरणसर लोकेश बोहरा ।

लूणकरणसर कस्बे के दलिया गौ सेवा समिति के युवाओं द्वारा पक्षियों के लिए रैन बसेरा बनाया गया मुक्तिधाम में ।समिति के अध्यक्ष दीनदयाल ने बताया इस रैन बसेरे को बनाने के लिए पूरी टीम व्यापारी भाइयों के सहयोग से बना है ।लूणकरणसर के जाने-माने व्यापारी दीनदयाल गोदारा ने बताया इसको बनाने में करीब ढाई महीने लगे और इसकी लागत ₹500000 आई ।इतनी शानदार तरीके से कलाकारों ने इसका निर्माण किया ।करीब ढाई हजार पक्षी इसके अंदर रह सकते हैं lइस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया |बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष वहां पर इकट्ठे हुए ।पूरे कस्बे में चर्चा का विषय रहा ।यहां तक की स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने दलिया गौ सेवा समिति के टीम को धन्यवाद किया ।और उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा कीऔर आने वाले समय में सिर्फ कस्बे में भी और गांव में भी युवाओं को ऐसे अच्छे कार्य करना चाहिए और नशे से और गलत आदतों से दूर रहना चाहिए