नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष श्री विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि कि राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के अन्तर्गत दशहरा मेला में राम बारात शोभा यात्रा निकाली जाती है। राम बारात पूर्व में गीता भवन से निकाली जाती थी। बाद में इसका प्रारम्भ स्थल बदलकर मल्टीपरपज स्कूल गुमानपुरा कर दिया गया। पिछले कुछ वर्षाें से राम बारात मल्टीपरपज स्कूल गुमानपुरा से कैथूनीपोल टिपटा होते हुऐ श्रीराम रंगमंच तक आती है। इस वर्ष मेला समिति-2024 चाहती है कि राम बारात का मार्ग बदलकर पुनः गीता भवन से प्रारम्भ होकर सब्जीमण्डी, गन्धीजी की पुल, कैथूनीपोल, टिपटा होते हुए श्रीराम रंगमंच तक होना चाहिए। इस मार्ग पर शोभा यात्रा का स्वागत भी भव्य होगा और शहर के आमजन का जुड़ाव भी अधिक संख्या में हो पायेगा। इस सन्दर्भ में गजेन्द्र भार्गव, प्रमुख वानर सेना, श्री गोदावरी धाम संस्थानम, कोटा का पत्र दिनांक 22.09.24 भी प्राप्त हुआ है। पत्र में उनके द्वारा भी राम बारात शोभा यात्रा का मार्ग मल्टीपरपज स्कूल के स्थान को बदलकर गीता भवन से प्रारम्भ करने हेतु आग्रह किया गया है। इस सन्दर्भ में जनभावनाओं के अनुरूप जिला कलेक्टर महोदय कोटा को पत्र लिखकर राम बारात शोभा यात्रा का प्रारम्भ स्थल और जुलूस मार्ग बदलकर गीता भवन से प्रारम्भ होकर सब्जीमण्डी, गन्धीजी की पुल, कैथूनीपोल, टिपटा होते हुए श्रीराम रंगमंच तक करने और उसके अनुसार व्यवस्था संबंधी आदेश प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया है।  

Sponsored

रणजीत निवास - हेरिटेज वेडिंग रिसोर्ट - बूंदी राजस्थान

रणजीत निवास - हेरिटेज वेडिंग रिसोर्ट - बूंदी राजस्थान दिवाली स्पेशल ऑफर - 1,75 ,000 प्रति दिन - ऑफर 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक