सांगोद, ..... यहां मेघवाल समाज चौरासी गांव की बैठक छात्रावास स्थल पर रामेश्वर मेघवाल बोरीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर युवाओं को समाज हित में आगे आने का आह्वान किया गया। बैठक में पटेल जितेन्द्र मेघवाल, रामगोपाल मोई, छोटूलाल डाबरी, मंत्री रामहेत रोसलिया आदि ने कहा कि समाज आज भी उन्नति की दौड़ में पिछड़ रहा है। कई समाज आगे बढ़ रहे है लेकिन मेघवाल समाज आज भी पिछड़ रहा है। इसके लिए जरूरत है तो युवाओं को जागरूक होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की। कोषाध्यक्ष द्वारकीलाल, सूरजमल कुदेत, ऋषिराज सांगोद, राजू डाबरी आदि ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा होगा। बालिका शिक्षा को लेकर भी समाज को जागरूक होने की जरूरत है। एक बालिका पढ़ेगी तो वो दो परिवारों को शिक्षित करेगी। राधेश्याम हींगी, घासीलाल धिरियाहेड़ी, रामेश्वर मेघवाल आदि ने कहा कि समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर करना होगा। लोगों को स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाने होंगे तभी समाज तरक्की कर सकेगा। अंत में रामचंद्र मेघवाल अध्यापक ने सभी को समिति में सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
फोटो सांगोद में बैठक में चर्चा करते समाज के लोग