कोटा. कनवास थाना क्षेत्र में आंवा व कनवास के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार रात्रि को बाइक सवार की आमने सामने से चौपहिया वाहन ओमनी मारुति कार से जबरदस्त भिंडत होने से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। हैंड कांस्टेबल भंवरलाल पंकज ने बताया कि महावीर पुत्र हीरालाल मेहर ( 53 ) निवासी कनवास, देवेश पुत्र गोपाल मेहर ( 26 ) शनिवार रात को दुधियाखेड़ी माता मंदिर पर रात्रि जागरण में जाते समय माधोपुर व दुधियाखेड़ी माता मंदिर के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर बाइक सवार की आमने सामने ओमनी मारुति कार आर जे 20 यू बी 8705 से जोरदार भिंडत होने से दोनो युवक नीचे गिर कर घायल हो गए। जैसे ही दुर्घटना हुई, राहगीरो ने 108 एम्बुलेंस को दूरभाष पर सूचना देकर अवगत कराया, इस पर तुरंत 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची तथा घायलों को उठाकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर चिकित्साधिकारी प्रभारी डा लाल सिंह मीणा ने घायलों को देखकर एक युवक के हाथ पैर में हल्की चोटे आने पर प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी तथा दूसरे गंभीर घायल महावीर मेहर का पैर चकनाचूर होने पर प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार प्रातः गंभीर घायल की मृत्यु हो गई। जिसका मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसका मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं