बूंदी, राज्य सरकार के द्वारा प्रतिभाशाली  छात्र व छात्राओं को कक्षा 12 व कक्षा 10 में निर्धारित प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले पात्र बच्चों को शिक्षण कार्य में सहयोग हेतु टेबलेट दिये जाने के सन्दर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तलवास जिला बूंदी के छः छात्र-छात्राओं का गत सत्र 2021-22 में 4 बच्चों का तथा सत्र 2022-23 में 2 बच्चों का चयन किया गया था। सरकार के माध्यम विभाग द्वारा उपलब्ध करवाऐ गये टेबलेटों का वितरण किया गया। 
   शनिवार को श्री दहेलवाल जी महाराज के मेले मे विद्यालयों के बच्चो द्वारा दिये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021-22 के  दिव्या कहार-12, टीना राठौर-12, सावन वर्मा-10, जीविका शर्मा-10 तथा सत्र 2022-23 के छात्रा स्नेहा शर्मा-10, शिवानी सुमन-10 को भैरूलाल राठौर, सरपंच प्रतिनिधि व अध्यक्ष नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, देई व हेमन्त कुमार सुधांशु, प्रधानाचार्य राउमावि, तलवास तथा राम राज मीणा, प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, तलवास के कर कमलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मेले मे सार्वजनिक मंच से वितरण किये गये। दो छात्रों की अनुपस्थिति में उनके परिजनों ने टेबलेट प्राप्त किये।
     राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार की प्रोत्साहन योजनाएं बच्चों के लिऐ लाभप्रद है। वर्तमान समय में टेबलेट का सदुपयोग कर बच्चें बेहतर जानकारी हासिल कर सकते है। टेबलेट पाकर बच्चों के चेहरो पर खुशी की लहर दौड गयी।