कृषि मंडी में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारम्भ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। संस्थान की जयपुर शाखा संयोजिका साध्वी लोकेशा भारती ने बताया कि यात्रा का शुभारम्भ झण्डा फहराकर हुआ। मंगल कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र भगवान् श्री कृष्ण की झांकी और शीश पर मंगल कलश को धारण किए 1 हजार 100 सौभाग्यवती महिलाएं रहीं। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा नगर पालिका कार्यालय से रवाना होते हुुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची। जहां विद्ववान पंडितों के सानिध्य में कलशों की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि 22 से 28 सितंबर तक शाम 4 से 8 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथा व्यास साध्वी स्वाति भारती कथा वाचन करेंगी।