ग्रामीणों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, कचरा न फैलाने की अपील की
स्वच्छता पखवाड़े के तहत तेजाजी मंदिर व प्राचीन बावड़ी परिसर में किया श्रमदान
बूंदी। नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़े के का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत तेजाजी मंदिर व प्राचीन बावड़ी परिसर में युवाओं द्वारा साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक गया।
नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष दीपक नरवाला ने बताया कि मंदिर व बावड़ी परिसर में फैले पालिथिन, कूड़ा-करकट, अनावश्यक घास-खरपतवार व गदंगी को साफ किया गया। साथ ही युवाओं द्वारा परिसर में झाड़ू लगाकर अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर निस्तारण किया गया। मंडल के सदस्य युवराज सैनी ने ग्रामीणों से कचरा न फैलाने की अपील की। भी इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामावतार मीणा, समाजसेवी कालू लाल भाट, वंशावली संवर्धन जिलाध्यक्ष राधेश्याम भाट, अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल दीपक नरवाला,ओम भाट, सुरेश सैनी, धर्मराज मेघवंशी, अनिल भाट, युवराज सैनी,पवन भाट, मोहित भाट,पवन भाट,बनवारी लोधा आदि युवा उपस्थित रहे।