लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता व मंत्रियों द्वारा की जा रही अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण द्वारा शनिवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ शॉपिंग सेंटर चौपाटी चौराहे से रैली निकाल विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी और जयेश श्रृंगी के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर जोन्टी बीरवाल ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है, इन धमकियों से हमारे नेता राहुल गांधी जी और हम सब कॉंग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं, हम और मजबूती से देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे और भाजपाइयों की सच्चाई देश के सामने लाकर रहेंगे। मोदी सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की जा रही हैं, मोदी सरकार टिप्पणी पर खामोश बैठकर तमाशा देख रही है इसे कांग्रेस जन बर्दाश्त नही करेगे। प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों व नेताओं से हिंसक बयान बाजी करवा रहे है, इससे जाहिर होता है मोदी सरकार चार राज्यो के चुनावों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी राजनीति कर रही है। 

जयेश श्रृंगी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हिंसक बयान और श्री राहुल गाँधी जी पर विश्वत बयानबाजी करने वाले नेता कोटा में आकर दिखाए उनको कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेसजन इनका मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। राहुल गांधी ने हजारों कि. मी. की पदयात्रा में आमजन की आवाज उठाई, जिसका असर लोकसभा में देखने को मिला और चार सौ पार की बात करने वाले अल्पमत में सरकार चला रहे है। कांग्रेस नेता प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी देश जोड़ने व नफरत मिटाने का काम कर रहे है, वही दूसरी ओर मोदी सरकार नफरत व भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता कालू मलकानी ने कहा बैसाखी पर बैठी मोदी सरकार कभी भी गिर सकती है। इस घबराहट में प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों व नेताओ से हिंसक बयानबाजी करवा रहे है, चार राज्यो के चुनावों में इनकी हवा निकलने वाली है। 

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से महिला जिलाध्यक्ष एवं पार्षद शालिनी गौतम, हेमराज गौतम, पार्षद अनुराग गौतम, कपिल शर्मा, ऐश्वर्य श्रृंगी, गफ्फार हुसैन, सुभाष सैनिक, प्रफुल्ल पाठक, NSUI जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा, तरुण चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम, संजय जैन, चेतन पारेता, प्रवीण नंदवाना, प्रेमराज पालीवाल, पूर्व पार्षद ज्ञान यादव, कालू मलकानी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लाल चन्द सैनी, प्रमोद त्रिपाठी, रेहाना अंसारी, माया जैन, शकुंतला जोशी, शबनम अंसारी, मुकेश चौधरी, खेमराज सिंह, मनोज वर्मा, मयंक शर्मा, प. लोकेश शर्मा सिद्दीक अंसारी, शिवराज गुर्जर, शशि शर्मा, रोहित व्यास, कमलेश मीणा, के सी मीणा, मुकेश अजमेरा, शशांक सैनिक, राहुल पुरसवानी, गोपाल, सोनू बंसल, दीपक योगी, रोहित प्रजापति, मुश्ताक अंसारी, मनाजीर हुसैन, जावेद माइकल, शिवकुमार, लवली जैन, अजय कासलीवाल, राहुल कलाल, हर्ष पेशवानी, करन जैन, नैतिक चक्रवर्ती, अनिरुद्ध माहेश्वरी, हेमंत शर्मा, मनीत पल्लीवाल, करण रैगर, राहुल गुर्जर, रामदयाल, सोहेल खान, सलमान खान , शाहरूख खान, शोएब जुम्मा, दीपक जायसवाल, आबिद अंसारी, मनोज अजमेरा, राम किशन प्रजापति आदि कांग्रेस पदाधिकारी सहित सेंकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।