राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चलते भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है. प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद कई जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है.'

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चलते भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है. प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद कई जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है. राजसमंद विधानसभा सीट के बाद अब भीम विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी का विरोध देखने को मिल रहा है.भीम विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरिसिंह रावत का विरोध कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के जिला कार्य समिति के सदस्य अजय सोनी व उनके समर्थक कर रहे हैं.

सोनी ने पत्नी को चुनाव लड़ाने का किया ऐलान
 भीम की स्थिति और हरिसिंह रावत का यहां से कमजोर होना सहित अन्य बातों को एक ज्ञापन में लिखा गया है. इस ज्ञापन को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी को भेजा जाएगा. तो वहीं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य अजय सोनी ने बगावत करते हुए अपनी पत्नी रेखा सोनी को भीम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने और भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत का साथ नहीं देने की बात कही है.

प्रदेश के कई जिलों में बगावत 
वहीं प्रदेश के कई जिलों मे टिकट को लेकर अंधरूनी बगावत देखने को मिल रही है. नेता और उनके समर्थक टिकट न मिलने के वजह से बगावत पर उतर जा रहें है. बीजेपी जहां बड़े और कद्दावर चेहरों को मैदान में उतारा है वहां भी विरोध हो रहें हैं. नाम आते ही प्रत्याशियों  का विरोध शुरू हो गया.