खोजा गेट रोड स्थित हसदां पंजाब रेस्टोरेंट पर रसद विभाग की कार्यवाही
बूंदी। रसद विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर को खोजा गेट रोड स्थित हसदा पंजाब रेस्टोरेंट पर छापा मारकर रेस्टोरेट मे अवैध रूप से घरेलू एलपीजी उपयोग के मामले मे जांच की।
टीम मे शामिल अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से खाना बनाकर बेचा जाता है। छापेमारी में 2 घरेलू सिलेंडर को काम में लिए जाने पर जब्त किया गया। रेस्टोरेंट में व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में प्रवर्तन अधिकारी शिवजी राम जाट और महकरण सिंह शामिल रहे।
खोजा गेट रोड स्थित हसदां पंजाब रेस्टोरेंट पर रसद विभाग की कार्यवाही
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_fe67c814d0614071e45579fe59e89b6c.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)