ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सांगोद में जनसुनवाई की। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने रखने वाले तीन कार्मिकों को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान 390 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए जिनको सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक लगातार ने सुना। मंत्री नागर ने मौजूद अधिकारियों को एक-एक कर बुला कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मंत्री हीरालाल नागर को ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में उज्ज्वला योजना के तहत 5 किलो का सिलेंडर लिया था। लेकिन, अब गैस पर काम ज्यादा होने व परिवार का दायरा बढ़ने के कारण इसकी कैपेसिटी बढ़ाना चाहते हैं। उज्ज्वला योजना में इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर मंत्री हीरालाल नागर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एचपीसीएल के सेल्स मैनेजर से बात की। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी पत्र लिखकर केन्द्रीय स्तर पर समस्या के समाधान का आग्रह किया है।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कई अधिकारियों और कर्मचारी के काम नहीं करने तथा लोगों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत की इसके बाद मंत्री हीरालाल नागर ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में तीन कार्मिकों को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांगोद एसडीओ ऑफिस में कार्यरत सूचना सहायक संदीप नागर और जूनियर असिस्टेंट सुदर्शन राजावत को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। वहीं तहसील सांगोद ऑफिस में जूनियर क्लर्क विशाल गोचर को भी सस्पेंड करने के लिए निर्देशित किया। 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के साथ सदव्यवहार करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या लेकर के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास आते हैं तो उनके साथ में बुरा बर्ताव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की बात सुनना जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों का भी दायित्व है। अधिकारियों से हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। जनता के काम और उनकी समस्याओं के समाधान तत्परता से होने चाहिए। यदि जनसुनवाई में बार-बार परिवेदनाएं आ रही हैं तो इसका मतलब है कहीं ना कहीं कोई कमी है। 

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम अडूसा, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा, उपखंड अधिकारी कनवास और सांगोद, वृत्ताधिकारी, बीडीओ, तहसीलदार समेत सरपंच तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री नागर के निजी सहायक राजेंद्र नागर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को कोटा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे प्रातः 8 बजे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नयागांव टोल प्लाजा पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। वहीं दिन में परवन सिंचाई परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मंत्री नागर दोपहर 1 बजे सकल दिगंबर जैन समाज समिति की ओर से आयोजित पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व पर सामूहिक क्षमावाणी एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे।