बून्दी
फ़रीद खान
राज्य में हो रही साम्प्रदायिक घटनाओं के निवारण हेतु एव कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर डाबी थाने पर सीएलजी सदस्यो की बैठक हुई आयोजित।।
बून्दी।राज्य में हो रही साम्प्रदायिक घटनाओ के निवारण हेतु एव थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीजीपी राजस्थान के आदेशानुसार शांति एव कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु डाबी थाना सहायक पुलिस निरीक्षक कैलाश सिंह द्वारा थाना डाबी पर सीएलजी सदस्यो की मीटिंग ली गई।जिसमें कानून व्यवस्था बनाये रखने एव सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट न करने की बात कही व किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर थाना क्षेत्र में शांति कायम कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई।इस दौरान मीटिंग में पूर्व सरपंच डाबी कन्हैया लाल मेघवाल, डाबी सदर हसन रज़ा, अंकीत जैन,राहुल जैन,दिलशाद हुसैन,रमेश शर्मा,साबिर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।