कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. यहां पर वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी उम्मीदवार तारा चंद के लिए प्रचार करने आए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.इस दौरान उन्होंने कहा, "बीजेपी जो हमेशा झूठ बोलती है वह सिलसिला अभी भी जारी है। हमने जम्मू कश्मीर के लिए 7 गारंटी का ऐलान किया है. हमारा पहला मुद्दा स्टेटहुड का है. जिसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे." उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान हमने जाति जनगणना का जो वादा किया था. हम यहां पर  जाति जनगणना कराएंगे. यहां पर भी जो ओबीसी का हक है, उसे दिया जाएगा. लोगों के कल्याण के लिए जरूरी है.  जब हमको सही डाटा और आंकड़े मिलेंगे तो हम लोगों को नई योजनाएं का सही लाभ देंगे." बीजेपी पर निशाना साधते  हुए उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि हम जाति के नाम पर देश तोड़ना चाहते हैं.  इस पर भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं और झूठा प्रचार करते हैं. झूठा प्रचार करने में हमारे गृहमंत्री सबसे आगे हैं. वो पहले बोल  देते हैं तो कहते हैं कि वो जुमला था. हम जो कह रहे हैं, वो जुमला नहीं है. हम इसे सही ढंग से लागू करेंगे. कांग्रेस के साथ वादों के अलावा विकास पर भी फोकस करेगी. जम्मू-कश्मीर में शांति के दावे पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "आपका शांति का जो दावा है उसके बावजूद घटनाएं क्यों हो रही है? आपने जम्मू कश्मीर के लिए क्या-क्या किया है? इसका कोई जवाब आप के पास नहीं है. उनके पास कोई उत्तर नहीं। इनके पास कोई एजेंडा नहीं है. इनके नेता हमारे नेताओं की जबान काटने की बात करते हैं। उनके विधायक और सांसद कहते हैं कि हम राहुल जी के जुबान काट लेंगे। उन्हें आतंकवादी और देशद्रोही कह रहे हो.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं