मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए देश को बांटने से भी नहीं हिचकिचाती.रनौत ने कहा, "कुछ लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है, फ्रिंज समूहों को उकसाया जा रहा है. राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो देश के बारे में जिस तरह की बातें करते हैं, लोग उसे जानते हैं. देश के बारे में वह क्या महसूस करते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. सत्ता पाने के लिए वह देश को विभाजित करने से भी नहीं हिचकिचाते." विभिन्न मुद्दों पर राहुल गांधी की टिप्पणियों से भारत में विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद भाजपा नेता ने उन पर निशाना साधा और गांधी के बयानों की निंदा की.अमेरिका के वर्जीनिया में बोलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी और क्या वह गुरुद्वारे में जा सकेगा. उन्होंने कहा, "सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. यह सतही है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या. एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी. या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी. क्या एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा. लड़ाई इसी बारे में है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है."एक अन्य मुद्दा जिस पर भाजपा नेता ने निशाना साधा, वह है राहुल गांधी का यह बयान कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण को समाप्त करने के बारे में तब सोचेगी जब भारत निष्पक्ष स्थान बन जाएगा, जो कि ऐसा नहीं है.