राजस्थान के शाहपुरा जिले में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जिले के कोटड़ी कस्बे में शनिवार सुबह धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया। जहाजपुर रोड पर कृषि मंडी के पास स्थित शनि देव नवग्रह मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और मूर्तियां मंदिर के बाहर फेंक दी। इतना ही नहीं, धर्मस्थल के बाहर खून भी मिला है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि शाहपुरा में सात दिन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला सामने आया है असामाजिक तत्वों की करतूत का पता उस वक्त चला, जब सुब​ह पुजारी कोटड़ी कस्बे के शनिदेव मंदिर में पूजा करने आया। मंदिर के बाहर खून देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई और मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि शाहपुरा में सात दिन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला सामने आया है। 19 सितंबर को शाहपुरा के गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। इससे पहले जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद खूब बवाल मचा था।