रावतभाटा

फ़रीद खान

स्कूल के बच्चो व छोटी बस्तियो मे किया फलो का वितरण

रावतभाटा। के आदर्श नगर वार्ड न. 4 के राजकीय प्राथमिक विधालय रामपुरा मोहल्ले व छोटी बस्तियो मे समाज सेवी फैज़ान शेख द्वारा फल वितरित किये गए, इसमे सभी साथियो ने उमंग और उत्साहपूर्वक् सभी स्कूल के विधार्थियो को फल बाँटे फल लेने से स्कूल के नन्हे बच्चो के चहरो पर मुस्कुराहट दिखी,इस मौके पर स्कूल टीचर रानु मालव व हूकि मीना ने समाज सेवी फैज़ान शेख के कार्य की सरहाना की, व छोटी बस्तियो मे फल वितरण पर सारे बच्चे ने खुशी व उलास् के साथ फल लिये इस मौके पर टीम के शाहबाज पठान, तरुण् पारेता, शाहरुख मंसूरी, पर्रू, सादिक व अन्य मौजूद रहे।