तालेड़ा
फ़रीद खान
जमितपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व।
जमीतपुरा। कस्बे में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत पर मुस्लिम समाज ने जशने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। मदनी मदरसा से जुलूस शुरू हुआ। और जुलूस का आगाज मदनी जमा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल वहीद ने या रसूलल्लाह के नारों से किया। जुलूस मदनी मदरसा से पंचायती नोहरा, इमाम चौक, जैन मोहल्ला, चारभुजा मंदिर होकर मुख्य चौराहे पर पहुंचा। जहां से मदरसा मुस्तकीममियां के जुलूस के साथ शामिल हुआ। जो मुख्य मार्ग से होते हुए अपने स्थान पर संपन्न हुआ। जुलूस में मौलाना अब्दुल वहीद, हाफिज शफीक रजा बरकाती, हाफिज समीर रज़ा कादरी, हाफिज अख्तर नूरानी, मौलाना अफजल रज़ा कादरी ने नूर वाले मुस्तफा आ गए, अमीना का लाल आया, झंडे लगाओ खुशियां मनाओ एक से बढ़कर एक नात ए कलाम पेश की। सरकार की विलादत पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। जुलूस में समाज जनों ने पेश इमाम का जगह-जगह पुष्प वर्षा का इस्तकबाल किया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने जगह-जगह जुलूस मार्ग पर स्टॉल लगाकर खीर, केसर दूध, बिस्कुट, सोनपापड़ी, राजभोग, केला, चॉकलेट, कचोरी, गुलाब जामुन, पुलाव कई सामग्री बांटी गई। जुलूस के दौरान मदरसा कमेटी बूंदी चैयरमेन जावेद जेड़ के नेतृत्व में तालेड़ा डीएसपी तरुणकांत सोमानी, तालेड़ा थाना सीआई रामेश्वर चौधरी, तहसीलदार मनीष मीणा व सीएलजी सदस्य ग्यारसीलाल चौधरी माला वा बनाकर इस्तकबाल किया।