सांगोद,  गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी जांच के लिए प्रदेशभर में शुरू की गई मां वाउचर योजना का लाभ अब सांगोद क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगा। मार्च माह में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई इस योजना को प्रदेशभर में लागू करने के बाद गुरूवार से यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी योजना का श्रीगणेश हुआ। योजना शुरू होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी यहां निजी जांच केन्द्रों पर निशुल्क सोनाग्राफी जांच करवाने की सुविधा मिलेगी। पहले दिन चार महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया। मां वाउचर योजना से सबसे बड़ी राहत उन गर्भवती महिलाओं को मिलेगी जो सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन होते हुए भी बीते एक साल से यहां निजी जांच केन्द्रों पर हजारों रुपए खर्च कर रही है। अब यह महिलाएं यहां अधिकृत निजी जांच केन्द्रों पर सोनोग्राफी जांच करवा सकेगी। उल्लेखनीय है कि यहां राजकीय काशीपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन होने के बावजूद बीते एक साल से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। अस्पताल में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक व रेडियोलोजिस्ट नहीं होने से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच में जेब ढीली करनी पड़ रही थी। अस्पताल प्रभारी डॉ. रविकांत मीणा ने बताया कि मां वाउचर योजना के लाभ के लिए गर्भवती महिला को अपना जनआधार कार्ड एवं मोबाइल फोन लेकर सरकारी अस्पताल जाना होगा। वहां ओटीपी के माध्यम से उन्हें एमएसएस पर क्यूआर वाउचर जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता तीस दिन की होगी। किसी कारण निर्धारित समय पर जांच नहीं करवाने पर दौबारा वाउचर लेना होगा। योजना में शहर के दो केन्द्रों पर माह में तीन दिन निशुल्क सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिलेगी।