कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से किए जा रहे 16 दिवसीय श्राद्ध श्रद्धांजलि महोत्सव के तहत् शुक्रवार को गुरुधाम कॉलोनी रोटेदा रोड़ स्थित जिला मुख्यालय पर तृतीया का श्राद्ध तर्पण किया गया। संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी रावण सरकार अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्म योगी ने बताया कि अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में कानून एवं न्याय की रक्षार्थ शहीद हुए पुलिसकर्मियों एवं दिवंगत मजिस्ट्रेट एडवोकेट की आत्मशांति के लिए तर्पण किया गया। इस दौरान आमंत्रित ब्राह्मण परिवारों के अलावा जरूरतमंदों को खीर पूरी सब्जी का भोजन कराया गया।

उन्होंने बताया कि महोत्सव देश दुनिया की समस्त दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति के साथ ही मानव कल्याणकारी दिवंगत दिव्य आत्माओं की आत्मशांति के लिए किया जा रहा है। 

इसी के अंतर्गत नयापुरा अभिभाषक परिषद कार्यालय पर न्याय की रक्षार्थ, जनहित में कार्य कर रहे 16 वरिष्ठ एडवोकेट अशोक चौधरी, वीरेंद्र सिंह भाणावत, विभा प्रधान, अभिभाषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम मनोहर चौधरी, एडवोकेट महेश वैष्णव, एडवोकेट ज्योति गौड, बबीता आर्य, एडवोकेट शीतल तलरेजा, सोना मनसुखानी, एडवोकेट मुक्तता कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट शिवानी रेनू मिश्रा, शक्ति शर्मा, ज्योति बाला राठौर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कर्मयोगी संस्थान के प्रतिनिधि हेमंत सिंह, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण गर्ग, कुसुम सिंह, नीलम सिंह, अनिल शर्मा, नीलम शर्मा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, नीता मिश्रा, मीना मिश्रा, प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे। 

उन्होंने बताया कि 21 सितंबर का श्राद्ध देश के दिवंगत अन्नदाता किसानों की आत्मशांति के लिए समर्पित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत भामाशाह मंडी में आए हुए किसानों का सम्मान किया जाएगा।